उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा, उत्तराखंड में 15 दिन में 3400 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई

यातायात निदेशालय के निर्देशन पर प्रदेश भर में 1 से 15 सितंबर तक दो पहिया और चार पहिया वाहन पर मोबाइल फोन के प्रयोग पर प्रबंध लगाया गया है. साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठने वालों के भारी संख्या में चालान किया गया और सैकड़ों गाड़ियां सीज की गई.

प्रदेश में चलाया गया चेकिंग अभियान.

By

Published : Sep 17, 2019, 12:43 PM IST

देहरादून:यातायात निदेशालय के निर्देशों को बाद भारी संख्या में वाहनों का चालान किया जा रहा है. ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के चालान किए गए जिसमें दो और चार पहिया वाहन अधिक पाए गए.

दरअसल, निदेशालय से जारी सर्कुलर में प्रत्यक्ष रूप से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ही कागजात चेक किए जाएंगे. जैसे बिना हेलमेट, सीट बेल्ट यातायात नियमों और ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ना. बता दें कि उत्तरकाशी में दो पहिया का चालान नहीं हुआ और सीज भी नहीं हुई, वहीं चार पहिया वाहन में एक गाड़ी का चालान किया गया. वहीं, टिहरी गढ़वाल में दो पहिया की 29 गाड़ियों का चालान और 7 गाड़ियां सीज की गईं. इस दौरान चार पहिया में 32 गाड़ियों का चालान किया गया. इस दौरान पूरे प्रदेश में दोपहिया वाहनों में 1312 गाड़ियों का चालान हुआ और 136 गाड़िया सीज हुईं हैं. वहीं 644 चार पहिया का चालान हुआ और 32 गाड़िया सीज हुई हैं.

यह भी पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ 'अपने', फैसले को बताया गलत

दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठने पर किया चालान...

  • उत्तकाशी में 32 वाहनों का चालान और सीज कोई नहीं हुई.
  • टिहरी गढ़वाल में 1129 वाहनों का चालान और 6 वाहन सीज.
  • चमोली में 72 चालन और सीज कोई नहीं.
  • पौड़ी गढ़वाल में 56 वाहनों का चालान और सीज कोई नहीं.
  • रुद्रप्रयाग में 119 वाहनों का चालान और एक वाहन सीज.
  • देहरादून में 369 वाहनों का चालान और 22 वाहन सीज.
  • हरिद्वार में 1113 वाहनों का चालान और 122 वाहन सीज.
  • नैनीताल में 695 वाहनों का चालान और 9 वाहन सीज.
  • उधमसिंह नगर में 1114 वाहनों का चालान और 17 वाहन सीज.
  • बागेश्वर में 11 वाहन का चालान और सीज कोई नहीं.
  • अल्मोड़ा में 84 वाहनों का चालान और एक सीज.
  • पिथौरागढ़ में 21 वाहनों का चालान और 4 सीज.
  • चंपावत में 29 वाहनों का चालान और कोई सीज नहीं.

यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि प्रदेश भर में 15 दिन का चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें दो पहिया और चार पहिया की कुल 6782 गाड़ियों का चालान किया गया और 350 वाहन सीज की गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details