देहरादून:यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Integrated Command & Control Center) और सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) का निरीक्षण किया गया. जिसके बाद उन्होंने प्रभारी आईटीडीए और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ नगर की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए समीक्षा बैठक ली.
बैठक के दौरान यातायात निदेशक ने कई बिन्दुओं पर समीक्षा की. यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने आईटीडीए में नियुक्त देहरादून से नगर के सभी चौराहों और तिराहों की जानकारी ली. जिसमें उनके द्वारा देहरादून नगर के सभी 49 चौराहों और तिराहों का कार्यशील होना बताया गया. वहीं, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम (पीएएस) की जानकारी ली. बता दें कि, पीएएस पर आईटीडीए के माध्यम से प्रत्येक चौराहों पर लगे स्पीकर पर निर्देश दिए जाते है. जैसे किसी चौराहें और तिराहें पर वाहनों को गलत तरीके से सड़क पर पार्क करने या कोई जाम लगना उसे चौराहे के पीएएस पर आईटीडीए से माइक के द्वारा हटाने के लिए बोला जाता है. साथ चौराहें पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक कर्मी को वाहन को हटाने के लिए निर्देशित किया जाता है.
वहीं, चौराहों और तिराहों पर स्पर्श उपकरण (Tactile Device) को कार्यशील कराया गया है. इसकी सुविधा उन व्यक्तियों के लिए है, जो व्यक्ति देख नहीं सकते है इसमें एक मोटर लगा रहता है. जो अगर चल रहा हो साथ ही इससे एक ध्वनि (Sound) आती रहती है जिससे व्यक्तियों को पता चल जाता है कि उनके लिए सड़क पार करने के लिए रास्ता खुला हुआ है.