उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब सुरक्षित ड्यूटी कर सकेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, खरीदे गए उच्च गुणवत्ता के मास्क

देहरादून में यातायात पुलिसकर्मियों को धूल, धुएं और प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है. प्रदूषण के कारण पुलिसकर्मियों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है.

देहरादून ट्रैफिक पुलिस.

By

Published : Nov 21, 2019, 5:02 PM IST

देहरादून:यातायात का संचालन करने वाले पुलिसकर्मी इन दिनों प्रदूषण मास्क पहने नजर आ रहे हैं. इसका कारण राजधानी में बढ़ रहा प्रदूषण और धूल है. चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात संचालन के दौरान पुलिसकर्मियों को धुंए, धूल और प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है. इसी को लेकर एसएसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने उच्च क्वालिटी के मास्क पहनना शुरु कर दिए हैं.

बता दें कि, पिछले दिनों एसएसपी ने शहर में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया था. इस दौरान शहर के व्यस्त चौराहों जैसे सहारनपुर चौक, अग्रसेन चौक, तहसील चौक, सर्वे चौक, दर्शनलाल चौक और मंडी चौक पर यातायात का संचालन कर रहे पुलिसकर्मियों को धूल और धुंए की मार झेलनी पड़ रही थी. प्रदूषण के कारण पुलिसकर्मियों को गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना हुआ था.

प्रदूषण और धूल से परेशान TRAFFIC POLICE.

पढ़ें- उत्तराखंडः 14वें वित्त आयोग के तहत निकायों को 93.54 करोड़ रुपये जारी

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि प्रदूषण और धूल से बचने के लिए 200 उच्च क्वालिटी के मास्क खरीदे जा चुके हैं. इसके बाद कुछ और मास्क की खरीद की जानी है. जिससे पुलिसकर्मियों को प्रदूषण से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details