देहरादूनः राज्य के सभी जिलों में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान ई-मशीनों से होगा. वहीं, एसबीआई से एमओयू होने के बाद ट्रैफिक निदेशालय को ई-चालान की 1200 मशीनें उपलब्ध हो गई हैं. जल्द ही इन मशीनाों का वितरण प्रत्येक जिले में कर दिया जाएगा.
बता दें कि, देहरादून में ई-चालान द्वारा यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान करने की प्रक्रिया पिछले काफी दिनों से शुरू कर दी गई थी. वहीं, उत्तराखंड बाकी के जिलों के लिए ई-मशीनों द्वारा चालान करने की कवायद चल रही थी. इसी के तहत सोमवार को यातायात निदेशालय में हुई बैठक में निदेशक ने ई-चालान मशीनों के संचालन, सुरक्षा और नेटवर्क को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया.