देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ की थाप पर कार्यकर्ता जमकर थिरके. राहुल गांधी की विजय सम्मान रैली में शामिल होने मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों से कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता शक्ति प्रदर्शन करते भी दिखाई दिए.
इसके अलावा राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार भी अपने कई समर्थकों के साथ रैली स्थल पर पहुंचे. सभी नेता दल बल के साथ राहुल गांधी का भाषण सुनने के लिए पहुंचे. 2022 का चुनाव निकट है, ऐसे में तमाम नेता राहुल गांधी की इस रैली में लोगों की भीड़ लाकर शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में कपकोट विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी कार्यकर्ताओं के साथ रैली में पहुंचे.