उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रैली में दिखी लोक संस्कृति की झलक, ढोल-दमाऊ की थाप पर जमकर थिरके कार्यकर्ता

राहुल गांधी की विजय सम्मान रैली में शामिल होने मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं का हुजूम पहुंचा. इस दौरान राहुल गांधी की रैली में देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ की थाप पर कार्यकर्ता जमकर थिरके.

uttarakhand
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली

By

Published : Dec 16, 2021, 2:47 PM IST

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ की थाप पर कार्यकर्ता जमकर थिरके. राहुल गांधी की विजय सम्मान रैली में शामिल होने मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों से कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता शक्ति प्रदर्शन करते भी दिखाई दिए.

इसके अलावा राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार भी अपने कई समर्थकों के साथ रैली स्थल पर पहुंचे. सभी नेता दल बल के साथ राहुल गांधी का भाषण सुनने के लिए पहुंचे. 2022 का चुनाव निकट है, ऐसे में तमाम नेता राहुल गांधी की इस रैली में लोगों की भीड़ लाकर शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में कपकोट विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी कार्यकर्ताओं के साथ रैली में पहुंचे.

राहुल गांधी की रैली में दिखी लोक संस्कृति

पढ़ें-आज देहरादून में चुनावी हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, परेड ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता प्रमाण है कि मुख्यमंत्री के पीआरओ ने खनन के तीन ट्रक छुड़ाने के लिए बागेश्वर एसएसपी को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि आज भाजपा शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है तो वहीं प्रदेश का बेरोजगार रोजगार की आस लगाए बैठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details