ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में खाली पड़ी जमीनों पर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है. अतिक्रमण के नाम पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर खाली कराई गई जमीन पर ई-रिक्शा के संचालकों ने कब्जा करने की कोशिश की. मौके पर यूनियन के नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया.जिससे व्यापारी भड़क गए और अतिक्रमण को खुद ही हटा दिया.
ई-रिक्शा यूनियन ने की अतिक्रमण की कोशिश, व्यापारियों का चढ़ा पारा - Rishikesh E-Rickshaw Encroachment News
गुस्साए व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा जमीन कब्जाने की कोशिश की तो संचालकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी.
ई-रिक्शा यूनियन ने की अतिक्रमण की कोशिश.
पढ़ें-दिवालिया होने की कगार पर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, कुंभ से पहले कूड़े का ढेर बन जाएगा हरिद्वार?
गुस्से में व्यापारियों ने यूनियन के नाम का लगा बोर्ड उखाड़कर फेंक दिया. ई-रिक्शा के संचालकों को भी मौके से भगा दिया गया. गुस्साए व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा जमीन कब्जाने की कोशिश की तो संचालकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी.
Last Updated : Dec 6, 2020, 12:03 PM IST