देहरादून:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार की ओर से राजधानी देहरादून की सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानों को आज से दिन के 2 बजे से बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है. वहीं शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का एलान भी किया गया है. ऐसे में सरकार के इस फैसले पर अब स्थानीय व्यापारियों ने कई सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.
दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया के मुताबिक शहर के सभी व्यापारी सरकार के दिन के 2 बजे से दुकानें बंद करने के फैसले के समर्थन में हैं, लेकिन व्यापारियों में निराशा इस बात से है कि एक तरफ सरकार दिन के 2 बजे से गैर जरूरी चीजों की दुकानों को बंद करवा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कर्फ्यू शाम के 7 बजे से लगाया जा रहा है. इसके साथ ही बार और सिनेमाघरों को 50% लोगों के साथ खोले जाने की इजाजत दी गई है. ऐसे में सरकार का यह फैसला समझ से परे है. यदि सरकार ने अपने इस फैसले में जल्द कोई बदलाव नहीं किया तो इससे कोरोना की चेन नहीं टूटने वाली है.