उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पालिकाध्यक्ष से अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी - मसूरी व्यापार संघ

पटरी व्यापारियों द्वारा पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ की गई बदसलूकी का मसूरी व्यापार मंडल ने कड़ा विरोध किया है.

पालिकाध्यक्ष से अभद्रता

By

Published : Oct 21, 2019, 11:28 AM IST

मसूरीःहाल ही में पटरी व्यापारियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ की गई बदसलूकी का मामला गरमा गया है. पटरी व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मसूरी व्यापार मंडल ने कड़ा विरोध किया है. साथ ही अन्य कई सामाजिक संगठनों ने भी निंदा की है.

इन संगठनों ने प्रशासन से 2 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. संगठन के नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो मसूरी में चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा.

गौरतलब है कि शनिवार को पटरी व्यापारियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ तीखी नोंकझोंक हुई थी. इस घटना पर मसूरी व्यापार मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई है. मसूरी व्यापार संघ ने बैठक कर इस घटना पर विरोध जताया. बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दो दिन के अंदर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी

व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर शहर के माहौल को खराब कर रहे हैं. इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ षडयंत्र रचकर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बैठक में मौजूद सभी संगठनों ने एक स्वर में इसका विरोध किया.

इस मौके पर मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी टैक्सी एसोसिएशन, मसूरी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, मसूरी केमिस्ट एसोसिएशन, माल ब्यूटीफुल एसोसिएशन, मातृशक्ति मसूरी, मसूरी महिला विकास समिति, मजदूर संघ, अग्रवाल अग्रवाल महासभा सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details