देहरादून: निरंजनपुर मंडी में आने वाले व्यापारियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मंडी समिति ने बड़ा फैसला लिया है. मंडी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई है. इस टनल से गुजरने वाले व्यक्ति पर पानी और सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. यह सैनिटाइज टनल 85 हज़ार की लागत से बनाई गई है. 12 फीट ऊंची इस टनल के अंदर तीन तरफ से सैनिटाइजर स्प्रे होता है.
बता दें कि, देहरादून सहित प्रदेश की आठ मंडी समितियों में सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई है. रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, किच्छा, हल्द्वानी, काशीपुर और रुद्रपुर में ये टनल बनाई गयी है. सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के अनुसार देहरादून समेत कई मंडियों में इस तरह की टनल की जानकारी मिली है.