देहरादून:कोरोना की दूसरी लहर में जारी कोविड कर्फ्यू के चलते शहर के स्थानीय व्यापारियों की आर्थिकी की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है. आज दून उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े तमाम स्थानीय व्यापारियों ने देहरादून के घंटाघर चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कोरोना से चौपट हुआ व्यापार, व्यवसायियों ने प्रदर्शन कर सरकार से मांगी छूट - Doon Yuva Sarafa Mandal
कोरोना ने दून के व्यापारियों का व्यवसाय चौपट कर दिया है. कर्फ्यू के कारण अब कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. इसे देखते हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन कर सरकार से दुकान खोलने में छूट देने की मांग की है.
ये भी पढ़िए: आर्थिक संकट में ऑटो रिक्शा चालक, सरकार से लगाई मदद की गुहार
स्थानीय सर्राफा व्यापारी और दून युवा सर्राफा मंडल के महासचिव गौरव रस्तोगी ने बताया कि शहर के सभी ज्वेलरी शॉप पिछले 40 से 45 दिनों से बंद चल रही हैं. ऐसे में घर का खर्च चलाना भी मुश्किल होता जा रहा है. इस स्थिति में सरकार को अब शहर के सभी ज्वेलर्स शॉप के साथ में अन्य दुकानों को भी पूर्ण रूप से सीमित समय के लिए खोले जाने की अनुमति देनी चाहिए. इससे परिवार का भरण-पोषण करने के साथ ही अन्य खर्चों को पूरा किया जा सकेगा.