देहरादून: राजधानी देहरादून के व्यापारी पिछले 6 महीनों से कोरोना का दंश झेल रहे हैं. अब प्रशासन ने भी उनकी चिताएं बढ़ा दी हैं. जल्द ही प्रशासन राजधानी में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू करने वाला है. व्यापारियों का कहना है कि सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है.
बता दें शासन की तैयारियों के अनुसार जल्द ही एक बार फिर से देहरादून शहर में अतिक्रमण के नाम पर शासन का पीला पंजा कहर ढाएगा. ऐसे में पिछले 6 महीनों से कोरोना और लॉकडाउन की मार झेल रहे व्यापारियों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. सरकार ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों को एक और टेंशन दे दी है.
पढ़ें-15 साल बाद घर लौटी बुजुर्ग महिला, परिजनों का नहीं रहा खुशी का ठिकाना
व्यापारियों का कहना है कि पिछले 6 महीनों से वे मंदी, कोरोना और लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं. अब अनलॉक के बाद आने वाला त्योहारी सीजन से उन्हें उम्मीदें थी. उससे पहले ही सरकार ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने की बात कही है. जिसका असर सीधे उनके काम पर पड़ेगा. व्यापारियों का कहना है कि वे पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सरकार को उनके साथ खड़ा होना चाहिए, मगर सरकार अब अतिक्रमण हटाने का काम शुरू करने जा रही है. जिससे एक बार फिर उन्हें परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा.