ऋषिकेश: भाई बहन के पवित्र त्यौहार राक्षबंधन में ऋषिकेश के व्यापारियों ने चीनी राखियों का पूर्ण बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं, कोरोना को देखते हुए राखियों के साथ मास्क और सैनेटाइजर की बिक्री भी की जा रही है, साथ ही कोरोना से बचाव के संदेश भी दिए जा रहे हैं.
तीर्थनगरी ऋषिकेश में राक्षबंधन के त्योहार को लेकर बाजारों में राखियों की दुकानें सजी हुई है, लेकिन कोरोना की वजह से व्यापार में काफी मंदी देखने को मिल रही है. काफी कम संख्या में लोग राखियों की खरीददारी करने पंहुच रहे हैं, जिस कारण राखी का व्यापार करने वाले लोग काफी उदास है. वहीं, इस त्योहार में व्यापारियों ने चीनी राखियों का भी पूर्ण बहिष्कार किया है.