उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: चीनी राखियों का व्यापारियों ने किया बहिष्कार, त्योहार पर बाजार में मंदी - Rakshabandhan festival

भाई बहन के पवित्र त्यौहार राक्षबंधन में ऋषिकेश के व्यापारियों ने चीनी राखियों का पूर्ण बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं, कोरोना को देखते हुए राखियों के साथ मास्क और सैनेटाइजर की बिक्री भी की जा रही है.

Rishikesh
ऋषिकेश में चीनी राखी से व्यापारियों ने बनाई दूरी

By

Published : Aug 1, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 8:01 AM IST

ऋषिकेश: भाई बहन के पवित्र त्यौहार राक्षबंधन में ऋषिकेश के व्यापारियों ने चीनी राखियों का पूर्ण बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं, कोरोना को देखते हुए राखियों के साथ मास्क और सैनेटाइजर की बिक्री भी की जा रही है, साथ ही कोरोना से बचाव के संदेश भी दिए जा रहे हैं.

चीनी राखियों का व्यापारियों ने किया बहिष्कार.

तीर्थनगरी ऋषिकेश में राक्षबंधन के त्योहार को लेकर बाजारों में राखियों की दुकानें सजी हुई है, लेकिन कोरोना की वजह से व्यापार में काफी मंदी देखने को मिल रही है. काफी कम संख्या में लोग राखियों की खरीददारी करने पंहुच रहे हैं, जिस कारण राखी का व्यापार करने वाले लोग काफी उदास है. वहीं, इस त्योहार में व्यापारियों ने चीनी राखियों का भी पूर्ण बहिष्कार किया है.

पढ़े-पुण्यतिथि विशेष : शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए समर्पित थे तिलक

व्यापारियों का कहना है कि चीन हमारे देश के साथ गद्दारी कर रहा है, उसी को देखते हुए चीन की राखियों को बेचने से गुरेज कर रहे हैं. वहीं, कोरोना महामारी को देखते हुए स्थानीय राखियां बाजारों में बिक रही है. राखियों के पैकेट के साथ मास्क और सैनेटाइजर भी बेचा जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के संदेश भी दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 2, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details