उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगरः नए टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी का किया घेराव - vikasnagar news

विकासनगर में नगर पालिका द्वारा लगाए गए नए टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने हंगामा करते हुए पालिका का घेराव किया. साथ ही अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नए टैक्स पर आपत्ति जताई.

traders-encircle-the-municipality
traders-encircle-the-municipality

By

Published : Feb 5, 2021, 9:12 PM IST

विकासनगरःनगर पालिका प्रशासन द्वारा दुकानदारों पर नए टैक्स लगाए जाने से गुस्साए व्यापारियों ने पालिका गेट पर जमकर हंगामा काटा. उन्होंने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नए टैक्स लगाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई.

उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी बीएल आर्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पालिका क्षेत्र विकासनगर के अंतर्गत व्यवसाय करने वाले व्यापारियों पर लाइसेंस को लागू करना अनावश्यक एवं वर्तमान परिस्थितियों के विपरीत है. जिस पर सभी व्यापारी अपनी आपत्ति दर्ज कराते हैं. वहीं वर्तमान में कोरोना वायरस के पूर्व में मंदी के कारण विकासनगर क्षेत्र में अन्य स्थानों के अनुरूप ही व्यवसाय में मंदी है. ऐसी सूरत में व्यापारियों पर अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क का बोझ डाला जाना अनुचित है.

ये भी पढ़ेंःजसपाल वेस्ट लकड़ियों को बनाते हैं बेस्ट, कंडोलिया पार्क में सजाईं कुर्सी-बेंच

वहीं, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा प्रस्तावित शुल्क में रेडी ठेली वालों, रिक्शावालों एवं अन्य छोटे व्यवसाय कर गुजर बसर करने वालों को भी लाइसेंस की परिधि में लाया गया है, जो कि वर्तमान हालत में अत्यंत कठिन परिस्थिति में स्वरोजगार के माध्यम से अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकासनगर के व्यापारियों का व्यवसाय पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने से बेरोजगारी बढ़ेगी एवं नए रोजगार के अवसर भी प्रभावित होंगे. इसलिए प्रस्तावित लाइसेंस को रद्द किया जाना ठीक होगा और लाइसेंस के प्रस्ताव वह विभिन्न शुल्क को भी वापस लिया जाना उचित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details