विकासनगरःनगर पालिका प्रशासन द्वारा दुकानदारों पर नए टैक्स लगाए जाने से गुस्साए व्यापारियों ने पालिका गेट पर जमकर हंगामा काटा. उन्होंने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नए टैक्स लगाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई.
उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी बीएल आर्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पालिका क्षेत्र विकासनगर के अंतर्गत व्यवसाय करने वाले व्यापारियों पर लाइसेंस को लागू करना अनावश्यक एवं वर्तमान परिस्थितियों के विपरीत है. जिस पर सभी व्यापारी अपनी आपत्ति दर्ज कराते हैं. वहीं वर्तमान में कोरोना वायरस के पूर्व में मंदी के कारण विकासनगर क्षेत्र में अन्य स्थानों के अनुरूप ही व्यवसाय में मंदी है. ऐसी सूरत में व्यापारियों पर अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क का बोझ डाला जाना अनुचित है.