उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पर्यटकों के बीच JCB मशीन चलाने पर भड़के व्यापारी, चक्का जाम करने की दी चेतावनी - Mussoorie latest news

मसूरी माल रोड पर देर शाम पर्यटकों की भारी भीड़ होने के बावजूद जेसीबी मशीन चलाने पर व्यापारियों ने हंगामा किया. साथ ही उन्होंने मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम जल्द पूरा न होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 11:20 AM IST

Updated : May 21, 2023, 1:30 PM IST

मसूरी में पर्यटकों के बीच JCB मशीन चलाने पर भड़के व्यापारी

मसूरी:मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर बीते दिन मालरोड पर सैलानी होने पर भी जेसीबी से खुदाई शुरू करवाई गई.वहीं जेसीबी चालक पर नशे में धुत होकर सैलानियों से अभद्रता करने का आरोप है. सूचना मिलने के बाद मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा मौके पर पहुंचे और जेसीबी चालक समेत पांच लोगों को मसूरी पुलिस चौकी के हवाले किया.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण मसूरी का पर्यटन सीजन प्रभावित हो रहा है. माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में लगता है कि काम कई महीनों तक चलता रहेगा. ठेकेदार भी किसी की नहीं सुनता वह अपनी मनमानी के अनुसार काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि मसूरी में मौजूद नहीं है. सभी जी-20 की बैठक के लिए ऋषिकेश गए हैं.

रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया कि शनिवार होने के कारण मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ थी, तभी ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति के अपने मजदूरों के साथ मालरोड के मुख्य चौराहे पर जेसीबी भेजकर काम शुरू कराया गया. जेसीबी चालक के पास ना तो लाइसेंस है और ना ही किसी प्रकार की अनुमति है. उन्होने बताया कि अगर सरकार और प्रशासन जल्द ही मसूरी के माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीर नहीं होता है, तो वो मसूरी पेट्रोल पंप राष्ट्रीय मार्ग पर व्यापारी और स्थानीय लोगों के साथ चक्का जाम करेंगे.

ये भी पढ़ें:गुलदार के अज्ञात व्यक्ति को निवाला बनाए जाने की सूचना से मचा हड़कंप, वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान

क्या कह रहे जिम्मेदार:नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा रात को जेसीबी चलाने की लेकर कोई अनुमति नहीं दी गई थी. वहीं जेसीबी चालक द्वारा शराब पीकर काम किए जाने को लेकर उनके द्वारा पुलिस को चालक और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने कहा कि माल रोड पर देर रात शराब पीकर जेसीबी चलाने वाले चालक और उसके सहयोगी को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही जेसीबी को भी अपने कब्जे में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि सड़क के बीचों बीच जेसीबी खड़ी होने के कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:दादा और पोते पर हमला कर घायल करने वाला गुलदार पकड़ा गया, लोगों ने ली राहत की सांस

Last Updated : May 21, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details