देहरादून:1 नवंबर को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) के साथ स्थानीय पंडा, पुरोहितों ने भारी विरोध किया और उन्हें दर्शन किये बिना लौटा दिया. इस घटना की सोशल मीडिया (social media) में सबने निंदा की है. कुछ लोगों ने इसको अन्य घटनाओं से जोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकांश जनता का मत है कि किसी को भी मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन-पूजा करने से नहीं रोका जाना चाहिए.
भारत का संविधान भी यही कहता है. दशकों पूर्व अनुसूचित समाज के लोगों को मंदिरों में प्रवेश से वंचित किए जाने की प्रथा भी समाप्त हो गई है. इस प्रकार बिना दर्शन के किसी को लौटाना पुनः एक विकृत परंपरा को जन्म दे सकता है. केदारधाम में त्रिवेंद्र (Trivendra in Kedardham)के साथ हुई घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है.