ऋषिकेश: उत्तराखंड की रीढ़ की हड्डी चारधाम यात्रा पर कोरोना वायरस के कारण संकट के बादल मंडरा रहे हैं. चारधाम यात्रा शुरू नहीं होने के चलते ट्रैवेल्स, होटल और अन्य व्यवसायों से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है.
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश को कहा जाता है. कई दशकों से चारधाम यात्रा के लिए गाड़ियों का इंतजाम संयुक्त रोटेशन समिति द्वारा किया जाता रहा है. इस समिति से 9 निजी परिवहन कंपनियां जुड़ी हैं.
जिनकी करीब 15 सौ बसें श्रद्धालुओं को धामों तक पहुंचाने और लाने का काम करती हैं. इस एजेंसी से जुड़े लोग पूरी तरह चारधाम यात्रा पर निर्भर हैं और यात्राकाल में हुई कमाई से ही घर चलाते हैं. लॉकडाउन के चलते ट्रैवेल और होटल के जुड़े लोग पिछले डेढ़ माह से खाली बैठे हुए हैं.