मसूरी:सैलानियों कोऐतिहासिक कैंपटी फाॅल आने की अनुमति न दिए जाने पर व्यापारियों ने एसडीएम रविंद्र जवाटा से बात की. व्यापारियों का कहना है कि कोरोनाकाल में कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं व्यापारियों ने प्रशासन से सैलानियों को कोविड-19 का प्रमाम पत्र के साथ कैंपटी आने देने की मांग की.
व्यापार संघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने बताया कि कोरोना काल में कैंपटी फाॅल का व्यवसाय पूरी तरीके से ठप हो चुका है. जिस कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा लीज पर होटल और रेस्टोरेंट लिए हुए हैं. वहीं पर्यटकों की आवाजाही में पूर्ण तरीके से रोक लग जाने के बाद कारोबार प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि कैंपटी फाॅल टिहरी जिले में पड़ता है व मसूरी देहरादून जिले में पड़ता है. वहीं मसूरी आने वाले पर्यटकों को कैंपटी फाॅल नहीं आने दिया जा रहा है. उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि जो पर्यटक कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन कर मसूरी आ रहे हैं उनको कैंपटी भी आने दिया जाए. जिससे कैंपटी क्षेत्र का व्यापार भी संचालित हो सके.