उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन जल्द संचालित करेगी एंबुलेंस - ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन संचालित करेगी एंबुलेंस

मसूरी विधायक गणेश जोशी के प्रयास से हंस फाउंडेशन की माता मंगला द्वारा दी गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस को ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से जनता की सेवा में चलाया जाएगा.

Traders and Welfare Association
Traders and Welfare Association

By

Published : Apr 17, 2021, 11:39 AM IST

मसूरी:विधायक गणेश जोशी के प्रयास से हंस फाउंडेशन की माता मंगला द्वारा दी गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस को ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से जनता की सेवा में चलाया जाएगा.

तिलक लाइब्रेरी के सचिव राकेश अग्रवाल ने कहा कि एंबुलेंस को मसूरी में आए कई माह बीत गये हैं. लेकिन आज तक इसका उपयोग जनहित में नहीं हो पाया है. जबकि ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने इसे चलाने की सहमति एंबुलेंस देते समय मंत्री गणेश जोशी के सामने दी थी. उसके बाद से एंबुलेंस खड़ी है. जिससे इसके खराब होने का खतरा भी बना हुआ है.

ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने एबुलेंस संचालन का दायित्व लिया. उन्होंने कहा कि इसका संचालन एक समिति करेगी. जो धनप्रकाश अग्रवाल व राकेश अग्रवाल की देखरेख में चलेगी. जिसमें तय किया गया कि शहर के संपन्न लोगों से एंबुलेंस चलाने का सहयोग लिया जायेगा. जिसमें दो प्रकार के सदस्य बनाये जायेंगे जो प्रतिमाह अपना योगदान देंगे व कुछ ऐसे होंगे जो एक बार ही अपना योगदान देंगे. वहीं एबुलेंस संचाालन के लिए एक चालक रखा जायेगा. एबुलेंस किसी को भी निःशुल्क नहीं दी जायेगी. केवल मामूली राशि ली जायेगी. एबुलेंस का संचालन शीघ्र किया जायेगा.

पढ़ें:कुंभ से लौटे नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर देवाचार्य महाराज की कोरोना से मौत

भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि एंबुलेंस की चाभी कुलड़ी क्षेत्र में रखी जायेगी व पार्किंग में एबुलेंस खड़ी की जायेगी. ताकि इसकी देखरेख हो सके. जो धनराशि एकत्र की जायेगी उसके लिए ज्वाइंट एकाउंट बनाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details