ऋषिकेशःशहर में पानी की निकासी के लिए हरिद्वार रोड पर एनएचएआई (National Highways Authority of India) के द्वारा किया जा रहा नाले का निर्माण लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य की वजह से कई दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया है. कई स्थानों पर नाला निर्माण की वजह से लोग चोटिल भी हो रहे हैं. व्यापारियों ने नाला निर्माण के गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा किया गया है.
व्यापारियों का कहना है कि हरिद्वार रोड पर नाला निर्माण में जमकर कोताही बरती जा रही है. नाला निर्माण के लिए सड़क को खोदकर कई दिनों तक यूं ही छोड़ दिया जा रहा है. जिससे व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है. दुकानदारों ने बताया कि NHAI बहुत लापरवाही से काम कर रहा है. शिकायत के बावजूद धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ रही है.
व्यापारियों ने उठाए नाला निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल नाला निर्माण के दौरान सड़क से निकाली जा रही मिट्टी को एनएचएआई नियम विरुद्ध बेचकर ठिकाने लगा रहा है. नाला निर्माण में लगाए जाने वाले सरिये को भी बिना बांधे बिछाया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नाला निर्माण में किस प्रकार से कोताही बरती जा रही है. साथ ही गुणवत्ता के साथ भी लीपापोती हो रही है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: अलकनंदा नदी में डंप किया जा रहा मलबा, जलीय जीवों पर मंडराया खतरा
दुकानदारों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद एनएचएआई गलतियों को सुधारने के लिए तैयार नहीं है. बता दें कि नाला निर्माण को लेकर पहले भी कई बार गुणवत्ता और अनियमितता को लेकर लोग सवाल खड़े कर चुके हैं. उधर एनएचएआई डोईवाला डिवीजन के सहायक अभियंता शिव सिंह रावत ने बताया कि नाला निर्माण में धीमी गति का मामला संज्ञान में है. ठेकेदार को नाला निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. दुकानदारों की शिकायत भी मिल रही है. यदि ठेकेदार ने अपना रवैया नहीं बदला तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.