ऋषिकेश: कुछ लालची लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों की जान को आफत में डाल रहे हैं. जी हां, चीला मोटर मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती नदी बीन में कुछ लोगों द्वारा गड्ढे किये गए हैं, जिसकी वजह से गाड़ियां वहां फंस जाती है. जिसके बाद वहां खड़े ट्रैक्टर लोगों से गाड़ियां निकालने के लिए मोटी रकम वसूलने का काम कर रहे हैं. रेंज अधिकारी मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कह रहे हैं.
चीला हरिद्वार मोटर मार्ग पर बीन नदी में इन दिनों बारिश का पानी आ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में अगर भारी बारिश होती है तो नदी में जलस्तर बढ़ जाता है, लेकिन इन दिनों नदी में पानी कम है. नदी के आस-पास गांव के रहने वाले कुछ ट्रैक्टर चालकों ने बीन नदी के कुछ हिस्सों में गड्ढे कर दिए हैं, जिसकी वजह से नदी पार करते समय वाहन फंस जाता है.
इसी बात का फायदा उठाते हुए वहां पहले से खड़े कुछ ट्रैक्टर चालक वाहन निकालने के एवज में वाहन स्वामियों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. खबर है कि एक वाहन को निकालने के लिए 4 से 5 हजार तक वसूला जा रहा हैं. इतना ही नहीं कई बार तो बाइक सवार इसमें गिरने की वजह से चोटिल हो चुके हैं.
अन्य राज्यों से ऋषिकेश घूमने आने वाले लोग इस नदी को पार करते समय फंस जाते हैं. उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. ऐसे में यहां से वापस जाने वाला पर्यटकों पर इसका गलत असर पड़ता है, जिसके कारण पर्यटकों की नजर में प्रदेश की छवि धूमिल होती है.