लच्छीवाला नेचर पार्क में अब सैलानी स्विमिंग का ले सकेंगे आनंद डोईवाला: देहरादून डोईवाला में बना नेचर पार्क सैलानियों को आकर्षित कर रहा है. साथ ही पार्क को अनेक खूबियों से लैस किया गया है. जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पार्क में प्रकृति का आनंद ले सके. वहीं नेचर पार्क आने वाले सैलानी गर्मी के सीजन में अब स्वच्छ पानी में स्विमिंग का भी आनंद ले सकेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक:पहले लच्छीवाला नेचर पार्क में केवल गर्मी में ही पर्यटक आते थे. लेकिन लच्छीवाला नेचर पार्क को पिछले साल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अब पूरे साल पर्यटक यहां की खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं. सैलानी उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का नजदीकी से दीदार कर रहे हैं. लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि इस बार पर्यटक तपती गर्मी में स्वच्छ पानी में डुबकी लगा सकेंगे, पिछले साल कुछ कारणों से पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी. इस बार स्वच्छ बहते पानी को डायवर्ट कर तालाब बनाये गए हैं, जहां महिलाओं के लिए अलग और अन्य लोगों के लिए अलग तालाब बनाये गए हैं.
पढ़ें-लच्छीवाला नेचर पार्क के दीदार के लिए शुल्क निर्धारित, जानें कितना
नेचर पार्क इन खूबियों से है लैस:इस बार गर्मी के सीजन में पिछले साल की अपेक्षा अधिक पर्यटक आने की उम्मीद है और 4 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्ति की उम्मीद जताई जा रही है. अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि पर्यटकों की सुविधाओं के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. पिछले साल नेचर पार्क से 3 करोड़ से अधिक की राजस्व की प्राप्ति हुई थी ओर 3 करोड़ के आसपास पर्यटक नेचर पार्क पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इस बार यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. लच्छीवाला नेचर पार्क उत्तराखंड का पहला ऐसा पार्क है, जहां चलते पानी में लाइट एंड साउंड का आनंद पर्यटक उठा रहे हैं. तमाम खासियत इस पार्क में मौजूद हैं, मनोरंजन के साथ-साथ पर्यटकों को सीखने को भी मिल रहा है.
पढ़ें-अमेरिका और जापान के दल ने जानी देवभूमि के औषधीय पौधों की महत्ता
प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र:दिल्ली व मैसूर के म्यूजिकल पार्क की तर्ज पर लच्छीवाला नेचर पार्क को डिजाइन किया गया है और सभी वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध किये गये हैं. पार्क प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है.नेचर पार्क को एडवेंचर पार्क के रूप में विकसित किया गया है.वहीं तमाम खासियत इस पार्क में मौजूद हैं.