उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस बर्फबारी का है इंतजार! उत्तराखंड में पर्यटकों के साथ कारोबारी भी मायूस

देश में सर्दी दस्तक दे चुकी है, इसके साथ ही उत्तराखंड में भी पारा नीचे जाने लगा है. लेकिन दिसंबर का आधा महीना बीतने के बाद भी बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिससे पर्यटकों के साथ कारोबारी भी मायूस हैं. वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि अगले एक हफ्ते तक मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं हैं.

snowfall in Uttarakhand
snowfall in Uttarakhand

By

Published : Dec 12, 2022, 6:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बर्फबारी का इंतजार कर रहे सैलानियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि विभाग के अनुसार अगले 8 से 10 दिनों तक उत्तराखंड के मौसम में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. अभी बर्फबारी होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में सैलानियों को बर्फबारी में मस्ती करने के लिए थोड़ा सा और इंतजार पड़ेगा.

उत्तराखंड के हर साल बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक हिट स्टेशनों का रूख करते हैं. ताकि सर्दियों में बर्फबारी का आनंद ले सकें. लेकिन इस बार दिसंबर का आधा महीना गुजर गया चुका है, फिर भी उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बर्फबारी नहीं हुई है. ऐसे में पर्यटक थोड़ा सा मासूस है.
पढ़ें- मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी, आपदा प्रबंधन और मौसम विभाग के बीच MoU साइन

वहीं, उत्तराखंड के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अभी उत्तराखंड में अगले 8 से 10 दिन मौसम में कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में सैलानियों को बर्फबारी के लिए अगले कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. 10 दिनों के बाद उत्तराखंड में मौसम किस तरह का रहेगा इसका अनुमान बाद में ही लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details