मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में वैसे तो सैलानी लगातार बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं, लेकिन अधिकतर पर्यटक बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं सैलानी कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. पर्यटकों को ना तो कोरोना होने का डर है और ना ही पुलिस प्रशासन का खौफ. हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस चालान की कार्रवाई के अलावा लोगों का कोरोना का टेस्ट भी करवा रही है.
दरअसल, मसूरी में इन दिनों विभिन्न प्रदेशों के सैलानी पहुंच रहे हैं. लेकिन ज्यादातर पर्यटक कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका भी जताई जा रही. ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है. बात करें अगर मालरोड सहित अन्य पर्यटन स्थलों की, तो यहां भी पर्यटक कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख जाएंगे. यहां तक कि सैलानी बिना कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के ही प्रदेश के भीतर प्रवेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजभवन कूच कर रहे राज्य आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका, बारिश में भी हुआ धरना