उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पंहुच रहे पर्यटक, व्यवसायियों के खिले चेहरे - ऋषिकेश समाचार

पर्यटक ऋषिकेश में राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग और बंजी जंपिंग जैसे साहसिक खेलों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. गंगा की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

राफ्टिंग

By

Published : May 12, 2019, 11:00 PM IST

ऋषिकेशःसाहसिक खेलों का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक तीर्थनगरी पंहुच रहे हैं. वीकेंड के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. इस दौरान पर्यटकों ने जमकर साहसिक खेलों का आनंद लिया. इनमें सबसे ज्यादा संख्या राफ्टिंग करने वालों की है. वहीं, पर्यटकों की तादाद बढ़ने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल हुए हैं.

राफ्टिंग का लुत्फ उठाते पर्यटक.


बता दें कि वीकेंड मनाने के लिए शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश पंहुचते हैं. इस दौरान तीर्थनगरी पर्यटकों से गुलजार हो जाता है. सभी होटल, कैंप, गेस्ट हाउस पूरी तरह से पैक हो जाते हैं. रविवार को भी यहां पहुंचे पर्यटकों ने राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग और बंजी जंपिंग जैसे साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया. पर्यटकों का कहना है गंगा की ऊंची-ऊंची लहरों पर राफ्टिंग करने के लिए वो यहां आते हैं. देवभूमि की वादियां उन्हें यहां खींच लाती है.


ये भी पढ़ेंःगोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को बताया अमूल्य


वहीं, राफ्टिंग व्यवसायियों का कहना है कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए प्रशिक्षित राफ्टिंग गाइडों का तैनात किया गया है. जिससे कोई हादसा न हो. राफ्टिंग गाइडों को गंगा की स्वच्छता को लेकर पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. गंगा में कहीं भी कूड़ा-करकट और गंदगी दिखाई देती है, तो उसे खुद गाइड साफ करते हैं. साथ ही कहा कि वो पर्यटकों को भी गंगा की स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details