उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता में बढ़ी रौनक, बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक - चकराता बर्फबारी

चकराता में बर्फबारी के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसे देख कर व्यापारियों को चहरे खिल उठे हैं.

चकराता
chakrata

By

Published : Feb 6, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 10:50 AM IST

विकासनगर:जनपद में बर्फबारी होने के चलते चकराता सहित आसपास की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. जिसके बाद यहां बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, पर्यटकों की आमद से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

बता दें पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से एक बार फिर पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आमद ने रौनक बढ़ा दी है. वहीं, चकराता मार्ग पर पाला होने के कारण पर्यटकों ने सड़क किनारे वाहन खड़े कर पैदल ही चकराता की सुंदर वादियों का नजारा देखने के लिए चल पड़े. जिसे देख होटल ढाबा रेस्टोरेंट और दुकानदार काफी खुश नजर आए हैं. जिसके बाद दुकानदारों के रोजगार में भी इजाफा देखने को मिला है.
पढ़ें: ONGC और रक्षा मंत्रालय की नौकरी छोड़ अपनाया स्वरोजगार, अब मशरूम की खेती कर बनाई पहचान

वहीं, पर्यटकों ने बताया कि चकराता बहुत ही सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. हालांकि, इस मार्ग पर बर्फ और पाला पड़ने से काफी फिसलन हो गई है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि वह यहां आकर बहुत खुश हैं.

Last Updated : Feb 7, 2021, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details