उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते पहाड़ों की रानी में पसरा सन्नाटा - Mussoorie Business

इन दिनों पर्यटकों से गुलजार रहने वाली मसूरी में वर्तमान में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिससे एक तरफ शहर के व्यापारियों में मायूसी छाई है. साथ ही उनमें भय का माहौल भी व्याप्त है.

ETV BHARAT
मसूरी के बाजारों में पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 17, 2021, 10:23 PM IST

Updated : May 17, 2021, 12:58 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार रहती थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है. जिससे इस वर्ष भी पर्यटक सीजन पर कोरोना संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिसको लेकर मसूरी के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है. यदि इसी प्रकार कोरोना के केस बढ़ते रहे तो इस वर्ष भी मसूरी के व्यापारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है.

मसूरी के बाजारों में पसरा सन्नाटा

पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना संक्रमण का प्रभाव नजर आने लगा है. जिसके कारण पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है. इन दिनों मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो जाता था. वहीं वीकेंड पर लोगों का हुजूम मसूरी में उमड़ता था. कोरोना की वजह से माल रोड खाली है. होटल वीरान पड़े हैं. कोरोना संक्रमण के चलते होटल, रेंस्टोरेट, रिक्शा, टैक्सी सहित सभी व्यवसायी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: फरासू लैंड स्लाइडिंग जोन का ट्रीटमेंट शुरू, 13 करोड़ 71 लाख आएगा खर्च

व्यवसायी ईपी सिंह ने बताया कि इस समय मसूरी में खासी रौनक रहती थी. लेकिन इस बार भी गत वर्ष की तरह व्यापार जीरो हो गया है. जबकि वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते थे.

Last Updated : May 17, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details