मसूरी:विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल में पर्यटकों के मिलने वाली व्यवस्थाओं को लेकर धनोल्टी एसडीएम ने पर्यटन अधिकारियों और व्यापारियों के साथ एक बैठक की. इस मौके पर अधिकारियों से पर्यटक सीजन शुरू होने के पहले कैम्पटी फॉल में पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की साफ सफाई और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गए. साथ यातायात को सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर सभी संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है.
पढे़ं- नाम बदला, काम बदला और युवती को फंसाकर किया दुष्कर्म, सच्चाई जान उड़ गए सभी के होश
बता दें कि पर्यटन सीजन में कैम्पटी फॉल में लाखों की तादाद में पर्यटक मसूरी का रुख करते हैं. ऐसे में यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कर ली है. इसी क्रम में बीते दिन एसडीएम धनोल्टी रजा अब्बास ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर सभी संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. ताकि, कैम्पटी फॉल आने वाले पर्यटकों को जाम का सामना न करना पड़े.
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि आपदा के समय कैम्पटी फॉल की झील संख्या क्षतिग्रस्त हो गई थी. लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी झील में पड़ा मलबा नहीं हटाया गया. जबकि, जिलाधिकारी टिहरी ने संबंधित विभाग को झील की साफ-सफाई के स्पष्ट निर्देश दिए थे. ऐसे में अभीतक झील की मरम्मत का कार्य न होने पर स्थानीय व्यापारियों में खासा आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.
इस मौके पर एसडीएम ने आपदा के समय कैम्पटी फॉल झील संख्या दो में आए बड़े बोल्डरों को न हटाए जाने पर हैरानी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द झील संख्या दो में पड़े बोल्डर और मलबे को हटाया जाए और समय रहते सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जाए. ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो.
वहीं, जिला पंचायत अधिकारी हिमांशु कप्टियाल ने कहा की कैम्पटी फॉल की देखरेख का जिम्मा जिला पंचायत का है. ऐसे में जल्द ही कैम्पटी क्षेत्र में पेयजल, शौचालय, बिजली व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही झील में पड़े मलबे को भी जल्द हटाया जाएगा. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को कैम्पटी फॉल स्वच्छ और सुंदर दिखे. इसके साथ ही क्षेत्र में स्वच्छता पर विषेश ध्यान दिया जायेगा.