उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर - New year celebration 2021

नए साल 2021 के आगाज का जश्न मनाने के लिए देशभर से पर्यटक मसूरी पहुंचे. इस दौरान शहर के सभी होटल पर्यटकों से भरे रहें. वहीं, प्रशासन द्वारा कोविड-19 को देखते हुए होटलों में पार्टी आयोजन पर रोक लगाई गई थी.

मसूरी
मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हजूम

By

Published : Jan 1, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 7:59 AM IST

मसूरी: नये साल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे. कोविड-19 नियमों के साथ जिला प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का सभी लोगों ने पालन कर नये साल का स्वागत किया. वहीं, सभी ने कामना की कि 2021 में कोरोना संक्रमण से लोगों को मुक्ति मिले.

मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम

नए साल के जश्न के लिए मसूरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है, जिससे पूरे माल रोड पर जश्न का माहौल रहा. मध्य रात्रि तक पर्यटक सड़कों पर घूमते नजर आये और जैसे ही मध्यरात्रि को 12 बजे वैसे ही पूरा शहर हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाओं से गूंज उठा. स्थानीय लोगों ने नये साल का जश्न बड़ी सादगी के साथ मनाया. नये साल का स्वागत करने को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक मसूरी पहुंचे. अधिकतर होटल पहले से ही फूल चल रहे हैं. मध्य रात्रि तक होटलों में पर्यटक जश्न में डूबे नजर आए.

ये भी पढ़ें:नए साल के मौके पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

इस मौके पर दिल्ली से आये पर्यटक सुखविंदर सिंह ने कहा कि वह परिवार के साथ मसूरी नया साल मनाने आये हैं. दिन में यहां का मौसम बहुत सुहाना और धूप खिला रहता है और रात का मौसम सर्द हो जाता है, लेकिन नये साल के जश्न में ठंड का पता नहीं चल रहा है. उन्होने कहा कि कोविड-19 को लेकर उत्तराखंड प्रशासन ने किसी भी पार्टियों के आयोजन पर पांबदी लगा रखी थी, जिस कारण वह थोड़ा मायूस जरूर हुए.

पुलिस ने यातायात के लिए विशेष प्रबंध किए थे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. इसके साथ ही हुडदंगियों से निपटने के लिए पूरे माल रोड पर पुलिस व पीएसी तैनात की गई है. वहीं, यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लान बनाया गया है. मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा पूर्व में ही नये साल के जश्न को लेकर विषेश प्लान के साथ तैयारी की गई थी, जो सफल रहा.

एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने बताया कि उनके द्वारा दर्जनों होटलों की चेकिंग की गई. एक होटल में डीजे बजाए जा रहा था, जिसको बंद कराया गया और पुलिस द्वारा भी लगातार रात्रि को चेकिंग अभियान चलाया गया. मसूरी देहरादून मार्ग पर एक रेस्टोरेंट्स द्वारा कुछ युवकों को हुक्का पिलाने पर रेस्टोरेंट्स स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका 10 हजार रुपये का चालान किया गया. पुलिस द्वारा अन्य रेस्टोरेंट संचालकों को भी चेतावनी दी गई कि वह किसी को भी रेस्टोरेंट्स में शराब या हुक्का ना पिलाये, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details