उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी कैंपटी फॉल में बढ़ी सैलानियों की रौनक, खिले व्यापारियों के चेहरे - kempty Fall mussoorie

अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी होने के बाद मसूरी कैंपटी फॉल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिससे कैंपटी फॉल में सैलानियों की आमद बढ़ गई है.

kempty fall
कैंपटी फॉल

By

Published : Oct 5, 2020, 7:39 PM IST

मसूरी:अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी होने के बाद से धीरे-धीरे कैंपटी फॉल की तरफ पर्यटक आने लगे हैं. सैलानियों की आवाजाही शुरू होने से कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एसडीएम मसूरी मनीष कुमार द्वारा कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाया. उन्होंने माल रोड में कई रेस्टोरेंट और होटलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने सभी को कोरोान के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए.

बता दें किअनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी होने के बाद मसूरी कैंपटी फॉल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पर्यटकों से गुलजार रही मसूरी माल रोड सहित कैंपटी फॉल में पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य का जमकर लुत्फ उठाया. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एसडीएम मसूरी ने सभी को कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी

एसडीएम मसूरी मनीष कुमार ने कहा कि मसूरी में पर्यटकों की आमद काफी बढ़ गई है. साथ ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है ऐसे में सभी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के टेस्ट कर रही है. वहीं लोगों को भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details