मसूरी:अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी होने के बाद से धीरे-धीरे कैंपटी फॉल की तरफ पर्यटक आने लगे हैं. सैलानियों की आवाजाही शुरू होने से कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एसडीएम मसूरी मनीष कुमार द्वारा कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाया. उन्होंने माल रोड में कई रेस्टोरेंट और होटलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने सभी को कोरोान के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए.
बता दें किअनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी होने के बाद मसूरी कैंपटी फॉल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पर्यटकों से गुलजार रही मसूरी माल रोड सहित कैंपटी फॉल में पर्यटकों ने प्राकृतिक सौंदर्य का जमकर लुत्फ उठाया. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एसडीएम मसूरी ने सभी को कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.