विकासनगर:दो दिनों से लगातार रिमझिम बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है. चकराता सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के आने से व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हैं.
बर्फबारी होने से चकराता की वादियां मनमोहक हो गई हैं. जिसे देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं. मुंडाली, कनासर, देवबंन ,लोखंडी के आसपास ऊंची पर्वत श्रृंखला पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जहां देवदार के ऊंचे-ऊंचे गगनचुंबी वृक्षों की लताओं पर बर्फ के झूमर चमचमाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पर्यटकों को सुंदर वादियां अपनी ओर आकर्षित कर रही है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. चारों ओर चांदी की चादर ओढ़े पहाड़ जन्नत की तरह नजर आ रहे हैं.