उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगर है कहीं जन्नत तो बस यहीं है... देखें यहां का दिलकश नजारा - snowfall news

रिमझिम बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है. चकराता की वादियां मनमोहक हो गई हैं. जिसे देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटकों आ रहे हैं.

etv bharat
बर्फबारी देखने उमड़ा पर्यटकों का हुजूम

By

Published : Dec 14, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 5:07 PM IST

विकासनगर:दो दिनों से लगातार रिमझिम बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मौसम खुशनुमा हो गया है. चकराता सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के आने से व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हैं.

बर्फबारी होने से चकराता की वादियां मनमोहक हो गई हैं. जिसे देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं. मुंडाली, कनासर, देवबंन ,लोखंडी के आसपास ऊंची पर्वत श्रृंखला पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जहां देवदार के ऊंचे-ऊंचे गगनचुंबी वृक्षों की लताओं पर बर्फ के झूमर चमचमाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पर्यटकों को सुंदर वादियां अपनी ओर आकर्षित कर रही है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. चारों ओर चांदी की चादर ओढ़े पहाड़ जन्नत की तरह नजर आ रहे हैं.

बर्फबारी देखने उमड़ा पर्यटकों का हुजूम

यह भी पढ़े:बर्फबारी के बीच शोभा को ब्याहने के लिए निकली राजेंद्र की बारात, VIDEO VIRAL

पर्यटक सुनील शेट्टी ने बताया कि वादियां वास्तव में जन्नत लग रही हैं. हम अपने दोस्तों के साथ घूमने आए और अपने परिवार के साथ दोबारा यहां जरूर आएंगे. रेस्टोरेंट संचालक दिनेश चांदना बताते हैं कि 8 से 10 वर्ष पूर्व में बर्फबारी से सन्नाटा पसरा नजर आता था. लेकिन तीन-चार वर्षो में पर्यटकों का आगमन बढ़ा है. रेस्टोरेंट होटल व्यवसायियों के व्यापार में वृद्धि हुई है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details