उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: सार्वजनिक शौचालय पर लटके ताले, पर्यटकों को हो रही परेशानी - विकासनगर शौचालय न्यूज

साहिया चकराता मार्ग पर बने सार्वजनिक शौचालयों पर ताले लटके हैं. जिस वजह से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Vikas Nagar news
Vikas Nagar news

By

Published : Jan 12, 2020, 12:20 PM IST

विकासनगर:जिला पंचायत ने लाखों रुपए खर्च कर साहिया बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाया है, ताकि स्थानीय लोगों व पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके. लेकिन इन शौचालयों पर ताले लटकने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खासी परेशानी हो रही है.

सार्वजनिक शौचालय पर लटके ताले.

दरअसल, इन दिनों चकराता में बर्फबारी देखने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं. ऐसे में विकासनगर चकराता मोटरमार्ग पर साहिया बाजार में जिला पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर शौचालय निर्माण करवाया गया है. वहीं, निर्माण के बाद से इस शौचालय में ताले लटके हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इनदिनों पर्यटकों का दबाव अधिक होने के कारण लोगों को इस शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़ें- बर्फबारी से बदरीनाथ मंदिर का नजारा हुआ मनमोहक, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

स्थानीय निवासी निखिल अग्रवाल का कहना है कि जिला पंचायत ने लाखों रुपए की लागत से शौचालय निर्माण करवाया है. लेकिन बीते एक महीने से इन सार्वजनिक शौचालयों पर ताले लटके हुए हैं. वहीं, चकराता में इनदिनों पर्यटकों का आना लगातार जारी है. ऐसे में शौचालय व्यवस्था न होने से सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं और बच्चों को हो रही है और वो खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details