विकासनगर:जिला पंचायत ने लाखों रुपए खर्च कर साहिया बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाया है, ताकि स्थानीय लोगों व पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके. लेकिन इन शौचालयों पर ताले लटकने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खासी परेशानी हो रही है.
दरअसल, इन दिनों चकराता में बर्फबारी देखने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं. ऐसे में विकासनगर चकराता मोटरमार्ग पर साहिया बाजार में जिला पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर शौचालय निर्माण करवाया गया है. वहीं, निर्माण के बाद से इस शौचालय में ताले लटके हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इनदिनों पर्यटकों का दबाव अधिक होने के कारण लोगों को इस शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है.