उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से पर्यटन उद्योग पर पड़ रहा असर, पर्यटक कैंसिल करा रहे बुकिंग

प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने से मसूरी आने वाले पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं हैं. ऐसे में होटल व्यवसायियों सहित अन्य स्थानीय व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है.

Mussoorie
पर्यटकों ने रद्द की बुकिंग

By

Published : Apr 9, 2021, 8:01 PM IST

मसूरी: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है. रोजाना कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार बुरी तरह से चौपट हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने से मसूरी और आसपास के पर्यटन स्थलों की पुरानी बुकिंग लगातार रद्द हो रही हैं, जोकि होटल कारोबारियों के अलावा अन्य व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है.

पर्यटक कैंसिल करा रहे बुकिंग

दरअसल, मसूरी में अप्रैल महीने में 40 से 50 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. होटल व्यापारियों के अलावा टैक्सी संचालकों और तमाम स्थानीय व्यापारियों के सामने एक बार फिर से आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है. वहीं, बढ़ते कोरोना की वजह से रोजाना कमाने वाले रिक्शा चालकों और मजदूरों की कमर टूटती दिखाई दे रही है. पिछले एक हफ्ते से से पर्यटक मसूरी का रुख नहीं कर रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि अगर कोरोना बढ़ता है, तो व्यापारियों के अलावा अन्य व्यवसायियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेशः कुंभ ड्यूटी में तैनात 6 महिला पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

वहीं, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि प्रदेश सरकार को उद्योगों को बचाने के लिए जल्द कोई ठोस कदम उठाना होगा, अन्यथा होटल उद्योग से जुडे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना होगा. उधर मसूरी होम स्टे एसोसिएशन भी पर्यटकों के ना आने से चिंता व्यक्त की है. होमस्टे से जुडे लोगों ने भी प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details