मसूरी: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है. रोजाना कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार बुरी तरह से चौपट हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने से मसूरी और आसपास के पर्यटन स्थलों की पुरानी बुकिंग लगातार रद्द हो रही हैं, जोकि होटल कारोबारियों के अलावा अन्य व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है.
दरअसल, मसूरी में अप्रैल महीने में 40 से 50 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. होटल व्यापारियों के अलावा टैक्सी संचालकों और तमाम स्थानीय व्यापारियों के सामने एक बार फिर से आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है. वहीं, बढ़ते कोरोना की वजह से रोजाना कमाने वाले रिक्शा चालकों और मजदूरों की कमर टूटती दिखाई दे रही है. पिछले एक हफ्ते से से पर्यटक मसूरी का रुख नहीं कर रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि अगर कोरोना बढ़ता है, तो व्यापारियों के अलावा अन्य व्यवसायियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.