विकासनगर: हरिद्वार से चकराता घूमने आए पर्यटक की कार साहिया कानू मोटर मार्ग पर मलबे में फंस गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम मलबे से कार को निकालने में जुटी हुई है.
बीते देर रात हो रही झमाझम बारिश के चलते चकराता क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, शनिवार को चकराता घूमने आए हरिद्वार के पर्यटकों की कार मलबे में फंस गई. जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से आए पर्यटक साहिया क्वानू मार्ग पर घूमने निकले थे. लगातार बारिश के कारण गदेरे के उफान पर आने से सड़क पर कार फंस गई. इस दौरान पर्यटकों ने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई.