उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता में पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 3 बच्चों समेत 5 लोग घायल - विकासनगर ताजा खबर

सहारनपुर से चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 3 बच्चों समेत 5 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बर्फ की वजह से कार हादसा हुआ.

Chakrata car accident
पर्यटकों की कार खाई में गिरी

By

Published : Jan 26, 2022, 10:13 PM IST

विकासनगरःचकराता में लागा पोखरी के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर से पर्यटक चकराता घूमने आए थे. तभी लागा पोखरी के पास बर्फ की वजह से कार स्लिप हो गई और करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में सड़क पर फिसली युवक की बाइक, मौके पर ही हुई मौत

सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चकराता ले गए. जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

कार हादसे में घायल हुए पर्यटक

  1. अमित बहुगुणा (उम्र 40 वर्ष), निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.
  2. मुक्ता बहुगुणा (उम्र 38 वर्ष), निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.
  3. श्रुति (उम्र 15 वर्ष), निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.
  4. अवनी (उम्र 8 वर्ष), निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.
  5. विभोर (उम्र 15 वर्ष), निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.

वहीं, 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी निखिल कुमार ने बताया कि घायलों को सीएचसी चकराता ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details