देहरादून:उत्तराखंड की नैसर्गिक खूबसूरती का दीदार करने हर साल देश ही नहीं विदेशों से भी सैकड़ों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. उत्तर भारत में स्थित उत्तराखंड एक शांत पर्यटन प्रदेश है. उत्तराखंड का नाम उन जगहों में शुमार है, जो अपनी सुंदरता के चलते लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. 'देवताओं की भूमि' के रूप में माना जाने वाला उत्तराखंड अपने शांत वातावरण, मनमोहक दृश्यों के चलते धरती का स्वर्ग माना जाता है.
कुछ सालों पहले तक चारधाम के साथ ही पर्यटक नैनीताल, मसूरी, टिहरी, अल्मोड़ा, धनोल्टी जैसी जगहों का टूरिस्ट डेस्टिनेशन का रुख किया करते थे. वहीं बीते कुछ सालों से अब पर्यटकों की पसंद बदलने सी लगी है. अब देवभूमि उत्तराखंड का रुख करने वाले पर्यटक यहां के कुछ नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का रुख करने लगे हैं. उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की बात करें तो मुनस्यारी, लैंसडाउन, चोपता, औली पहली पसंद बनती जा रही है.
दरअसल प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने की वजह से नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी जैसे पर्यटक स्थलों में साल भर भीड़-भाड़ रहती है. ऐसे में शांति और सुकून की तलाश में अब पर्यटक मुनस्यारी, लैंसडाउन, चोपता, और औली जैसे पर्यटक स्थलों का रुख करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. राज्य सरकार और पर्यटन विभाग भी प्रदेश के सभी 13 जिलों में नए पर्यटक स्थल तलाशने में जुटा है. यही कारण है कि अब पर्यटक नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा जैसे पर्यटक स्थलों के साथ ही मुनस्यारी, चौकुड़ी, चोपता जैसे पर्यटक स्थलों का लुफ्त लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियां, खूबसूरत झरने और बुग्याल पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं.
ये भी पढ़ेंःजन्नत से कम नहीं देवभूमि, यहां आप कर सकेंगे खुद से बातें
उत्तराखंड में विकसित होते नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन
रुद्रनाथ की खूबसूरती स्वर्ग से सुंदरः कुदरत ने उत्तराखंड को नैसर्गिक खूबसूरती से संवारा है. जिसे देख जन्नत का एहसास होता है. अगर आप भी सुकून के पल प्रकृति के गोद में बिताना चाहते हैं तो चमोली का रुख कर सकते हैं. यहां पर कई खूबसूरत धार्मिक और पर्यटन स्थल मौजूद हैं. जिनमें रुद्रनाथ मंदिर और रास्ते में पड़ने वाला बुग्याल है. जहां आपको कुदरत की करिश्मा का दीदार होगा.
मुनस्यारी से पहाड़ों का नजारा देख नहीं हटेंगी नजरेंःउत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी एक खूबसूरत पर्वतीय स्थल है, जो एक तरफ तिब्बत सीमा और दूसरी तरह नेपाल सीमा से लगा हुआ है. यहां पहुंच आप हिमालय पर्वत श्रृंखला के विश्व प्रसिद्ध पंचुली पर्वत के दीदार कर सकते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार इस पर्वत को पांडवों के स्वर्गारोहण का प्रतीक माना गया है.
बिर्थी फॉल के पास बैठकर होगा ताजगी का एहसासःकुदरत की नेमत का दीदार करना हो तो आपके लिए मुनस्यारी सबसे मुफीद जगह है. यहां की वादियां देश-विदेश के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इनमें मुनस्यारी मार्ग पर स्थित बिर्थी फॉल भी शामिल है. जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. यह फॉल करीब 125 मीटर ऊंचाई से गिरता है. जो हर सैलानियों के मन को मोह लेता है. झरने के पास बैठकर मन को अद्भुत शांति के साथ ही ताजगी का एहसास होता है.