उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाओ और घूमो मसूरी-ऋषिकेश - देहरादून न्यूज

पर्यटन को उत्तराखंड की रीढ़ कहा जाता है. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते ये कारोबार ठप हो गया था. हालांकि, अब राज्य सरकार दोबारा से पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 6, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 5:35 PM IST

देहरादून: जिला प्रशासन देहरादून ने बाहरी प्रदेश के पर्यटकों को मसूरी और ऋषिकेश में घूमने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसके लिए पर्यटकों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बाहरी प्रदेश से जो भी पर्यटक मसूरी और ऋषिकेश में घूमना चाहता है, उसे पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह इन जगहों में घूमने के काबिल होगा.

जिला प्रशासन ने साफ किया गया है कि यदि किसी पर्यटक के पास 72 घंटे के अंदर की कोरोना रिपोर्ट नहीं होगी तो ऐसे पर्यटकों को होटल की सात दिन बुकिंग की रसीद देनी होगी. अगर रसीद नहीं दे पाएंगे तो उन्हें पर्यटक स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर मास्क पहनना जरूरी होगा. बिना मास्क के पर्यटन स्थल में घूमने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

रिपोर्ट दिखाओ और घूमो मसूरी

पढ़ें-उत्तराखंडः कौशल्या देवी के जोश और जज्बे का कमाल, बंजर खेत उगल रहे 'सोना'

अनलॉक-2 लागू होने के बाद बीते कुछ दिनों में मसूरी और ऋषिकेश में पर्यटकों की आवजाही बढ़ी है. ऐसे में कोरोना संक्रमन फैलने का खतरा भी बढ़ा है. ऐसे में पर्यटकों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है. इसके अलावा दोनों ही पर्यटन स्थलों पर पुलिस और पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया है.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जो पर्यटकों देहरादून जिले में आ रहे हैं, उनके लिए मॉस्क पहनना जरुरी है. अगर कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क के मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details