विकासनगर: चकराता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए देश के कई राज्यों से हजारों सैलानी पहुंचे रहे हैं. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी ने चकराता की सुंदर वादियों में चार चांद लगा दिए हैं. इस खूबसूरती के बीच पर्यटक बर्फ हाथों में लिए अठखेलिया करते नजर आ रहे हैं. साथ ही पर्यटक चकराता की प्राकृतिक सौंदर्य को खूब मजा ले रहे हैं.
बता दें कि चकराता से 7 किलोमीटर दूर ट्यूनी चकराता मोटर मार्ग पर स्थित ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में देवदार, बांज और बुरांश के बर्फ से ढ़के वृक्षों के नजारे हजारों की तादात में सैलानियों को अपनी खींच रहे हैं. जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे भी देखने को मिल रही है.