उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: हजारों की संख्या में बर्फबारी का लुफ्त उठाने चकराता पहुंचे सैलानी - Snowfall News

वीकेंड पर बर्फबारी का नजारा देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी चकराता पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां के मनमोहक नजारों को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

चकराता में बर्फबारी न्यूज Snowfall News in Chakrata
बर्फबारी का लुफ्त उठाते पर्यटक

By

Published : Dec 15, 2019, 7:37 PM IST

विकासनगर: चकराता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए देश के कई राज्यों से हजारों सैलानी पहुंचे रहे हैं. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी ने चकराता की सुंदर वादियों में चार चांद लगा दिए हैं. इस खूबसूरती के बीच पर्यटक बर्फ हाथों में लिए अठखेलिया करते नजर आ रहे हैं. साथ ही पर्यटक चकराता की प्राकृतिक सौंदर्य को खूब मजा ले रहे हैं.

चकराता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंचे सैलानी.

बता दें कि चकराता से 7 किलोमीटर दूर ट्यूनी चकराता मोटर मार्ग पर स्थित ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में देवदार, बांज और बुरांश के बर्फ से ढ़के वृक्षों के नजारे हजारों की तादात में सैलानियों को अपनी खींच रहे हैं. जिसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे भी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़े:इस शिवधाम में पूर्णाहुति देते ही होने लगती है बारिश, जानिए रोचक कथा

कोलकाता से आई पर्यटक मधुमिता ने बताया कि वो पहली बार चकराता घूमने आई हैं. जो चकराता की सुंदर प्राकृतिक नजारों को देखकर हर्षित हैं. वहीं, दिल्ली से आए सुशील ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ सीजन की पहली बर्फबारी का नजारा देखने आए हैं. साथ ही कहा कि यहां के स्थानीय लोगों का व्यवहार बहुत ही सरल और सौम्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details