मसूरी:लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद देहरादून और मसूरी के पर्यटन स्थलों में लंबे समय से पसरा सन्नाटा अब पर्यटकों की मस्ती से दूर होने लगा है. लेकिन तमाम सैलानी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन सख्ती करने जा रहा है. इसके तहत किसी भी पर्यटक को बिना मास्क के किसी भी पर्यटन स्थल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
बता दें कि पुलिस लगातार इस ओर कदम उठा रही है. सैकड़ों बिना मास्क के पर्यटकों के चालान भी किए जा चुके हैं. परंतु पर्यटक इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं मसूरी नगर पालिका की पूर्व सभासद रामी देवी ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, क्योंकि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है.