मसूरी: सोमवार को पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से हो रही हल्की बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. एकाएक बढ़ी ठिठुरन के बाद लोगों का ठंड से हाल बेहाल है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड का एहसास होने लगा है. बढ़ी ठंड के कारण मजदूर वर्ग का हाल बेहाल है. दूसरी ओर मसूरी आए पर्यटक मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.