उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

न मास्क, न दो गज दूरी, कोरोना को 'दावत' देने की तैयारी पूरी - मसूरी न्यूज

मसूरी में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है. बहुत कम लोग है, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. ऐसे में लोग कोरोना को दावत देने का काम कर रहे हैं.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Mar 19, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:45 PM IST

मसूरी: देश में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. कई राज्यों ने तो अपने यहां के कुछ जिलों में दोबारा से लॉकडाउन भी लगा दिया है. हालांकि, उत्तराखंड में हालात अभी काबू में है, लेकिन लोग जिस तरह के कोरोना गाइड लाइनों का उल्लंघन कर रहे है, उससे कोरोना के मामले दोबारा बढ़ सकते हैं.

न मास्क, न दो गज दूरी.

सरकार और प्रशासन लोगों को लगातार मास्क पहनने के लिए जागरुक कर रहा है, बावजूद इसके लिए लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. कहीं और का तो पता नहीं, लेकिन मसूरी में तो कमोवेश इसी तरह की तस्वीर देखने को मिल रही है. मसूरी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को देखकर तो ऐसा ही लागता है कि जैसे यहां पर कोरोना पूरी तरीके से खत्म हो गया है. क्योंकि, यहां अधिकांश लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. ये हाल जब है जब मसूरी के कुछ इलाकों में हाल ही में कोरोना के नए मामले सामने आए थे और जिस कारण उन क्षेत्रों को कनेंटमेंट जोन घोषित किया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 88 नए मरीज, 61 मरीज हुए स्वस्थ

पंजाब के अमृतसर से आये अमनप्रीत कौर व हरमीत ने माल रोड पर घूमते हुए मास्क नहीं लगा रखा था. जब उसने इस बारे में पूछा गया तो वे बहाना बनाने लगे. अन्य पर्यटकों का भी ये ही हाल था. किसी के जेब में मास्क रखा हुआ तो किसी ने मुंह और नाक के नीचे लटकाया हुआ था. ये स्थिति तब है जब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि पुलिस हर रोज मास्क न पहनने वालों के चालान कर रही है. कोविड-19 गाइडलाइन के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. नगर पालिका भी अपने वाहनों से लगातार लाउडस्पीकर से एनांउसमेंट करती रहती है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हैं.

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details