उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में साप्ताहिक बंदी से पर्यटक परेशान, स्थानीय बोले- ऐसे नहीं लगेगी संक्रमण पर रोक - मसूरी न्यूज

मसूरी में साप्ताहिक बंदी के बावजूद बाजारों में लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी है. इस परिस्थितियों में कोरोना तो नहीं रुकेगा, उल्टा पर्यटक को परेशानी अलग से उठानी पड़ रही है.

mussoorie news
मसूरी न्यूज

By

Published : Dec 3, 2020, 8:13 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा हर जगह समय-समय पर साप्ताहिक बंदी लागू की गई है, जिसको लेकर मसूरी में भी साप्ताहिक बंदी रही. इस वजह से दूध, सब्जी, दवाई की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद रही, जिससे मसूरी आ रखे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रेस्टोरेंट बंद होने के कारण भी लोग काफी परेशान रहे. पर्यटकों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी के कारण उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनको नहीं मालूम था कि मसूरी में साप्ताहिक बंद होता है, जिसको लेकर उन्होंने कोई तैयारी नहीं की थी.

पढ़ें-गुरुवार को मिले 491 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों ने तोड़ा दम

उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी से कोरोना संक्रमण पर रोक नहीं लग पाएगी. एक ओर तो सरकार साप्ताहिक बंदी करा रही है, लेकिन बाजारों में लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी है. ऐसे में न तो पालिका प्रशासन द्वारा कोई सैनिटाइजेशन कराया गया और न ही कोरोना संक्रमण को लेकर कोई ठोस कदम उठाए गए हैं, ऐसे में साप्ताहिक की बंदी से कुछ फायदा होने वाला नहीं है. इससे सिर्फ लोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को कोरोना संक्रमण पर रोक लगानी है तो इसके लिए लोगों को जागरुकता के साथ कोविड-19 का नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details