उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का डरः लच्छीवाला पर्यटन स्थल बंद - covid 19

कोरोना वायरस को देखते हुए लच्छीवाला पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, लच्छीवाला के नेचर पार्क और बटरफ्लाई पार्क को भी बंद कर दिया गया है.

डोईवाला
लच्छीवाला पर्यटन स्थल बंद

By

Published : Mar 16, 2020, 11:52 PM IST

डोईवाला: कोरोना के कहर को देखते हुए लच्छीवाला पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग ने 31 मार्च तक इस पिकनिक स्पॉट पर रोक लगाई है. इसके अलावा लच्छीवाला के नेचर पार्क और बटरफ्लाई पार्क को भी बंद कर दिया गया है.

वन रेंज अधिकारी घनानन्द उनियाल ने बताया कि लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर हर दिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. कोरोना वायरस और भीड़ भाड़ को देखते हुए इसे बंद करने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार ने भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल को बंद करने का आदेश दिया है. इससे पहले राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. जिस कड़ी में ये फैसला लिया गया है.

लच्छीवाला का पर्यटन स्थल हुआ बंद.

ये भी पढ़ें:अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, पुलिस ई-चालान से कर रही वसूली

बता दें डोईवाला का लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट गर्मियों में पर्यटकों से गुलजार रहता है. पारा बढ़ते ही लच्छीवाला पिकनिक स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है. लोग बड़ी संख्या में यहां गर्मी से निजात पाने के लिए पहुंचते हैं. मगर इस बार कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इसे 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details