देहरादून: शहर में एश्लेहॉल के पास हरियाणा से देहरादून घूमने आए पर्यटकों ने नशे में धुत होकर राहगीरों को कुचलने की कोशिश की, बमुश्किल राहगरों ने भागकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही कई वाहनों को टक्कर भी मारी. कई स्टूडेंट्स भी बाल-बाल बचे. जिसके बाद सड़क पर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान रैश ड्राइविंग का विरोध कर रहे लोगों से शराबी चालक ने हाथापाई की.
नशे में धुत पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों को कुचलने की कोशिश - एश्ले हॉल
देहरादून शहर में एश्लेहॉल के पास हरियाणा से देहरादून घूमने आए पर्यटकों ने नशे में धुत होकर राहगीरों को कुचलने की कोशिश की, बमुश्किल राहगरों ने भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद सड़क पर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान रैश ड्राइविंग का विरोध कर रहे लोगों से शराबी चालक ने हाथापाई की.
नशे में धुत पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा
पढे़ं- सोशल मीडिया पर चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद चोरों के होश आये ठिकाने, बाइक छोड़ भागे
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि यह मामला गंभीर है, लेकिन पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है यात्रा के पीक सीजन में यातायात व्यवस्था को बनाए रखे. यात्रा सीजन में ड्रंक एंड ड्राइव पर रोक लगा पाना संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस टीमों को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Jun 28, 2019, 1:22 PM IST