मसूरी:कोविड कर्फ्यू में मिली छूट के बाद हिल स्टेशन मसूरी इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. शहर के मॉल रोड सहित सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से भरे हुए हैं. देशभर से आए सैलानी मसूरी के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे है. वहीं, सैलानियों के आने से स्थानीय व्यवसायियों के चहरे भी खिल उठे हैं.
मसूरी घूमने आये हुए सैलानियों का कहना है कि कोविड कर्फ्यू में मिली छूट के बाद उनको घूमने का मौका मिला है. मसूरी पहुंचकर उनको काफी अच्छा लग रहा है. यहां की शांत वादियां मन को मोह लेती हैं. कोविड संक्रमण को लेकर भी पर्यटक अवेयर हैं.
पर्यटकों से गुलजार हुई मसूरी. पर्यटकों ने बताया कि मसूरी आने के लिए सभी ने गाइडलाइन का पालन किया है. कोविड टेस्ट करवाया है और ई-पास भी बनवाया है. लुधियाना से आईं पर्यटक शिप्रा बताती हैं कि उन्हें मसूरी से अच्छा कोई दूसरा पर्यटक स्थल नहीं लगता. उन्होंने पर्यटकों का आह्वान किया कि वे एक बार मसूरी जरूर आएं और यहां के मौसम का आनंद लें.
पढ़ें-24 घंटे में मिले कोरोना के 89 नए केस, 101 मरीज स्वस्थ, 3 ने तोड़ा दम
पर्यटकों ने बताया कि यहां पर प्रशासन की काफी सख्ती है. बिना मास्क नहीं घूमने दे रहे हैं. लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, जो नहीं मानता उनका चालान भी किया जा रहा है. भारी तादात में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने से मसूरी के होटल व्यवसायी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनको उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने वाली है.