देहरादून: इस बार अगर आप चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो यहां के कई दर्शनीय स्थल भी आपका इंतजार कर रहे हैं. धार्मिक पर्यटन के साथ आप प्राकृतिक नजारों को देखेंगे तो आपकी यात्रा का आनंद कई गुना बढ़ जाएगा. दरअसल प्रकृति ने उत्तराखंड को इतना खूबसूरत बनाया है कि प्रकृति प्रेमी यहां के पहाड़, घाटी, नदियां और जंगलों को बस निहारते रह जाते हैं.
यमुनोत्री से शुरू होती है चारधाम यात्रा: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अमूमन यमुनोत्री धाम से शुरू होती है. इसके बाद गंगोत्री धाम के दर्शन करने की परंपरा है. गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद तीर्थयात्रियों को अगले दर्शन भगवान केदारनाथ के करने होते हैं. केदार बाबा के दर्शन के बाद बदरी विशाल के दर्शन के लिए बदरीनाथ पहुंचा जाता है. तो सबसे पहले बात करते हैं यमुनोत्री धाम दर्शन के साथ उसके आसपास के पर्यटक स्थलों की.
उत्तरकाशी जिले में स्थित है यमुनोत्री धाम: यमुनोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है. यमुनोत्री उत्तराखंड के चारधामों में से एक है. यमुनोत्री धाम का मंदिर मां यमुना को समर्पित है. 22 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं. आप यमुनोत्री के दर्शन करने आ रहे हैं तो इसके आसपास भी अनेक धार्मिक और पर्यटक स्थल हैं. यमुनोत्री दर्शन के बाद आप इन दर्शनीय स्थलों में घूम सकते हैं.
खरसाली की यात्रा: खरसाली यमुनोत्री धाम से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये एक छोटा सा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गांव है. समुद्र तल से खरसाली गांव करीब 2675 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. खरसाली में सर्दियों में जोरदार बर्फबारी होती है. खरसाली में प्राकृतिक झरने हैं जो आकर्षण का केंद्र हैं. यमुनोत्री धाम में जब छह महीने का शीतकालीन अवकाश होता है तो मां यमुना की डोली खरसाली में लाई जाती है.