मसूरी:उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. वहीं पुलिस-प्रशासन लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन मसूरी में आने वाले पर्यटक पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी कर कोविड के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर लोग उनके साथ अभद्रता भी कर रहे हैं.
कोविड के नियमों को लेकर पुलिस से उलझ रहे सैलानी पढ़ें:सल्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, देवेंद्र यादव ने रामनगर में फूंका जीत का मंत्र
बता दें कि मसूरी में पर्यटकों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसको लेकर पुलिस महकमा पर्यटकों से लगातार मास्क पहनने और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं, पर्यटक ऊंची रसूख का हवाला देकर पुलिसकर्मियों पर धौंस जमा रहे हैं. वहीं, मसूरी कुलड़ी चौकी इंचार्ज सूरज कंडारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पिक्चर पैलेस चौक पर मास्क ना पहनने वालों के चालान कर रहे थे. तभी मालरोड में बिना मास्क के घूम रहे पर्यटकों पर पुलिस कार्रवाई करने लगी, तो सैलानी चौकी इंचार्ज से बदसलूखी कर वीडियो बनाने लगे और तीखी-नोकझोंक भी करने लगे.
वहीं, पुलिसकर्मी मास्क पहनने काे लेकर पर्यटकों से लगातार आग्रह कर रहे थे. लेकिन पर्यटकों ने उनकी एक नहीं सुनीं. ऐसे में पुलिस कर्मियों को लोगों पर कार्रवाई करने पर मुश्किल हो रही है.