मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही मसूरी की वादियां बर्फ से लकदक हो गई है. बीते रोज हुई भारी बर्फबारी के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सड़कों पर बर्फ जमने के कारण गाड़ियों के पहिए थम गए. जबकि, जेसीबी के माध्यम से सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है. जिससे यातायात को सुचारू किया जा सके. वहीं, भारी बर्फबारी के कारण सैकड़ों पर्यटकों को मसूरी से प्रशासन और पुलिस की मदद से वापस देहरादून भेजा गया.
मसूरी में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें. बर्फबारी के बाद मसूरी में काफी संख्या में वाहन फंस गए. जिन्हें पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से देहरादून भेजा गया. इसके बावजूद बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं जाम के कारण पर्यटक करीब 4 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर मसूरी पहुंचे और जमकर बर्फबारी का आनंद लिया.
ये भी पढ़ेंःजज्बाः 3 फीट बर्फ में मीलों पैदल चलकर सेमेस्टर एग्जाम देने मुनस्यारी महाविद्यालय पहुंचे छात्र
बर्फबारी के बाद मसूरी के कई क्षेत्रों में बिजली और पेयजल आपूर्ति ठप रही. जिससे स्थानीय लोगों और सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, बर्फबारी के मद्देनजर प्रशासन सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रख रही है. इससे पहले जेसीबी के जरिए सड़क पर जमी बर्फ को हटाया और मसूरी माल रोड और घंटाघर क्षेत्र में फंसे वाहनों को देहरादून भेजा.
मसूरी-देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास वाहनों का लंबा जाम लगने से पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू करने में फजीहत का सामना करना पड़ा. उधर, बर्फबारी छात्रों पर भी भारी पड़ा. इन दिनों मसूरी एमपीजी कॉलेज में थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सभी रास्ते बंद हो गए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः चरक ऋषि की कर्म स्थली चरेख में 25 साल बाद हुई बर्फबारी
जिस कारण सैकड़ों छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गए. छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने प्राचार्य एसपी जोशी से इन परीक्षाओं को आगे करवाने की मांग की है. वहीं, मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने बताया कि बर्फबारी के बाद मसूरी में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने को लेकर वार्ता की गई है. बर्फ हटाने के लिए अतिरिक्त जेसीबी की मांग भी की गई है.