मसूरी:पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी में हर साल देश-विदेश से काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं और यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार करते हैं. वहीं मसूरी कैंपटी फॉल बेहद आकर्षक पिकनिक स्थल है, लेकिन कोरोनाकाल में यहां के पर्यटन पर भी असर पड़ा है. अनलॉक-5 में छूट मिलने के बाद कैंपटी फॉल में लंबे समय बाद पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. कैंपटी फॉल में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों जमकर आनंद लिया. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर कैंपटी फॉल के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.
कैंपटी फॉल के व्यापारियों का कहना था कि लॉकडाउन में कैंपटी को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था. अनलॉक-4 में भी प्रशासन द्वारा कैंपटी फॉल को खोलने को कहा गया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए व्यापारियों ने कैंपटी को नहीं खोला था.