उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनलॉक 2.0 में आना चाहते हैं मसूरी तो पहले ये नियम और शर्तें पढ़ लें - Corona Virus

प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों को मसूरी और ऋषिकेश जाने की अनुमति दे दी गई है. पर्यटकों की मसूरी में आवाजाही को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष कार्य योजना बनाई गई है.

etv bharat
लॉकडाउन में इन नियमों के तहत मसूरी में मिलेगी एंट्री

By

Published : Jul 8, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 1:32 PM IST

मसूरी:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि इन दिनों अनलॉक 2.0 चल रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा पर्यटकों को मसूरी और ऋषिकेश जाने की अनुमति दे दी गई है. पर्यटकों की मसूरी में आवाजाही को लेकर स्थानीय प्रशासन ने विशेष कार्य योजना बनाई है.

अनलॉक 2.0 में मसूरी आ सकते हैं पर्यटक

एसडीएम प्रेम लाल ने कहा कि मसूरी आने पर पर्यटकों को मसूरी के प्रवेश द्वार कोलू खेत में आईसीएमआर से 72 घंटे के भीतर की प्रमाणित कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट दिखाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा. जिन पर्यटकों के पास कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट नहीं होगी उनको 7 दिनों की मसूरी के होटल की बुकिंग दिखानी होगी. सात दिन तक होटल में क्वारंटाइन होना पड़ेगा, तभी मसूरी में प्रवेश करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग उत्तराखंड में कहीं भी बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी के स्थानीय निवासी अगर रेड जोन से मसूरी आते हैं तो उनको सात दिन का संस्थागत क्वारंटाइन और सात दिन का होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा.

एसडीएम प्रेम लाल ने बताया कि बाहरी राज्यों से मसूरी आने वाले लोगों को चेक करने के लिए नगर पालिका प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई गई है. इसमें चार पीआरडी के जवान दो नगर पालिका के कर्मचारी, दो स्वास्थ्य विभाग और चार पुलिसकर्मी एक दरोगा के नेतृत्व में मसूरी के प्रवेश द्वार कोलूखेत में तैनात होंगे. टीम बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की निरंतर चेकिंग करेगी. वहीं, रात को दस बजे से लेकर सुबह सात बजे तक किसी को भी मसूरी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:देश का पहला इलेक्ट्रिक सिनेमा हॉल, जहां भारतीय-अंग्रेज साथ बैठकर देखते थे फिल्म

उन्होंने कहा कि मसूरी में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर पालन कराया जा रहा है. मास्क न पहनने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा मसूरी में हर रोज प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाएगी और अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 8, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details