उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी ने मॉल रोड पर पर्यटक ने होमगार्ड से की अभद्रता, लोगों ने की धुनाई

मसूरी मॉल रोड पर आज एक पर्यटक प्रवेश शुल्क दिये बिना आगे बढ़ गया. जब होमगार्ड ने उसे रोका तो वह अभद्रता करने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.

tourist-beaten-up-for-not-paying-entry-fee-and-indecent-on-mussoorie-mall-road
मॉल रोड पर पर्यटक ने होमगार्ड से की अभद्रता

By

Published : Mar 21, 2022, 9:59 PM IST

मसूरी: मॉल रोड के प्रवेश शुल्क न देना और बैरियर पर तैनात पीआरडी के जवान के साथ अभद्रता करना एक पर्यटक को महंगा पड़ गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटक की जमकर धुनाई कर दी.

सोमवार शाम को एक पर्यटक अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंचा. ये पर्यटक बिना प्रवेश शुल्क दिये आगे बढ़ गया. जिस पर बैरियर पर तैनात नगरपालिका के कर्मचारियों और होमगार्ड ने उसे रोका. जिस पर वह नहीं रुका. जिसके बाद नगर पालिका के होमगार्ड ने पर्यटक को मॉल रोड बैरियर की कुछ दूरी पर पकड़कर प्रवेश शुल्क मांगा. जिस पर पर्यटक ने होमगार्ड के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी.

मॉल रोड पर पर्यटक ने होमगार्ड से की अभद्रता

पढ़ें-राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद

वहीं, हंगामा होते देख स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गये. जिसके बाद सभी ने मिलकर पर्यटक की जमकर धुनाई कर दी. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा व पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करवाया गया. जिसके बाद पर्यटक ने बैरियर पर तैनात होमगार्ड से माफी मांगी. पर्यटक ने कहा उसे नहीं मालूम था कि प्रवेश द्वार पर पैसे देने होते हैं. जिसके कारण वह मॉल रोड पर प्रवेश करके पास की पार्किंग में अपने वाहन को पार्क करने चले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details